हाईटेक नर्सरी में प्राप्त कर सकते हैं हर मौसम में सब्जी के पौधे
जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली द्वारा अवगत कराया गया की कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर राही जनपद रायबरेली में उद्यान विभाग द्वारा हाईटेक नर्सरी की स्थापना कराई गयी है एवं वर्तमान में हाईटेक का संचालन प्रारम्भ हो गया है |

स्थापित हाईटेक नर्सरी में एक वर्ष में लगभग 15 लाख शाकभाजी के रोगरहित, स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त पौध तैयार किये जायेगें। जिससे अब हर मौसम में सब्जियों के साथ स्वस्थ पौधे आसानी से उपलब्ध होंगे। यह पौधे कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा विभागीय दर पर उपलब्ध कराये जायेगें। सभी सब्जियों के पौधे रोगरहित रहें और उनकी पैदावार अच्छी रहे, इसके लिए कोकोपिट वर्मी कोलाइड यानि कि नारियल की खाद का प्रयोग होगा। बीज को बोने, खाद को मिलाने के लिए भी मशीनों का ही प्रयोग किया जा रहा है । इससे कम समय में ही बेहतर पौध तैयार होगी। स्थापित नर्सरी में प्रत्येक मौसम में किसी भी मौसम की सब्जी की पौध तैयार की जाएगी। जिसमें लगे सेंसर से तापमान को कंट्रोल किया जाता है।
वर्तमान में हाईटेक नर्सरी में निम्न सब्जियों कि पौध तैयार हो रही है, जिसे कृषक विभागीय दर पर प्राप्त कर सकते है –
1-पातगोभी प्रजाति Sakata
2-फूलगोभी प्रजाति व्हाइट क्रिस्टल
3-टमाटर प्रजाति 585 नामधारी
5-बैंगन प्रजाति नवकिरण
6-मिर्च प्रजाति VNR 505
7-शिमला मिर्च प्रजाति आशा एफ 1
वर्तमान में हाईटेक नर्सरी में निम्न सब्जियों कि पौध तैयार हो रही है, जिसे कृषक विभागीय दर पर प्राप्त कर सकते है –
1-पातगोभी प्रजाति Sakata
2-फूलगोभी प्रजाति व्हाइट क्रिस्टल
3-टमाटर प्रजाति 585 नामधारी
5-बैंगन प्रजाति नवकिरण
6-मिर्च प्रजाति VNR 505
7-शिमला मिर्च प्रजाति आशा एफ 1
किसान भाई जो विपरीत मौसम के कारण खेत में पौध तैयार नहीं कर पा रहे है , अथवा अगैती खेती की सब्जी करना चाहते है वह हाई टेक नर्सरी से पौध प्राप्त कर सकते है, सब्जियों कि पौध रूपये 02 प्रति पौध विक्रय की जाएगी | किसान भाई अपना बीज ले जा कर भी नर्सरी में अपना पौध तैयार करा सकते है , जिसके लिए रु० 01 प्रति पौध भुगतान करना होगा | किसान इन पौध की बुआई करके उत्पादन बढ़ा सकते है।