Computer tips and tricks in Hindi | टॉप कंप्यूटर टिप्स एंड ट्रिक्स
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता बढती जा रही है जैसे जीने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है वैसे ही दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कंप्यूटर की | आज प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर के बारे में जानता है, टेक्नोलोजी की दुनिया में अपने आप को स्मार्ट बनाने के लिए आज आपको यहाँ मिलेगी कंप्यूटर की ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स जो बनाएगी आपका काम और भी आसान
Computer tips and tricks in hindi
दोस्तों हो सकता है आपके पास कंप्यूटर का काफी ज्ञान हो लेकिन यहाँ कुछ कंप्यूटर ट्रिक और टिप्स ऐसी भी है जो बना देंगी आपको और भी स्मार्ट
तो देखते है कंप्यूटर की शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स
1-अपने कंप्यूटर System की जानकारी पाएं सिर्फ एक बटन से
कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन जैसे – डिवाइस नाम,प्रोसेसर,रैम या विंडोज या फिर यह कहे कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अक्सर हम My Computer पर जाकर राइट क्लिक करके Properties पर क्लिक करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है यह काम आप चुटकियों में कर सकते है वो भी मात्र एक बटन से, कैसे ?
अगर आपको नहीं पता है तो कीबोर्ड से Windows + Pause/Break बटन प्रेस करिये और पाईये आपके Computer System की पूरी Information , “है न मिनटों का काम सेकंडो में”
2-बिना नाम का folder कैसे बनायें?
दोस्तों यदि आप भी कंप्यूटर पर Nameless Folder अर्थात बिना नाम का Folder बनाना चाहते है तो ये आसन सी ट्केरिक आपके बहुत काम आएगी
- सबसे पहले एक नया फोल्डर बनाएं। आप जानते ही होंगे की न्यू फोल्डर कैसे बनाते हैं अगर आपका जवाब नहीं है तो चलिए ये भी सीख लेते है ।
कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने के लिए Mouse की Right बटन स्क्रीन पर क्लिक करके New पर क्लिक करें उसके बाद Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। आपके कंप्यूटर पर New folder क्रिएट हो जायेगा।
अब बनाये गये फोल्डर को बगैर नाम के रखने के लिए Folder पर Right क्लिक करके Rename पर क्लिक करे और कीबोर्ड में Alt + 0160 प्रेस करे अर्थात Alt बटन दबाकर 0160 प्रेस करें। अब आपका Folder बिना नाम वाला फोल्डर बन जायेगा।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको कंप्यूटर की यह टिप्स एंड ट्रिक्स , आशा करता हूँ की यह टिप्स एंड ट्रिक्स आपको पसंद आई होगी ,आपसे निवेदन है की इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और भी लोग करे इसका उपयोग ,साथ ही साथ आप सभी अपना सुझाव जरुर दे |